बहुत ही जल्द launched होने वाली है Samsung galaxy s25 की series

1

नमस्ते दोस्तों,
आज हम बात करने वाले हैं दक्षिण कोरिया के सैमसंग गैलेक्सी कंपनी के बारे में जो भारत में बहुत ही बढ़िया और जबरदस्त सीरीज लॉन्च करने वाली है। यह सैमसंग कंपनी की सबसे बड़ी और धमाकेदार लॉन्चिंग होगी।

इस बार सैमसंग कंपनी की तरफ से s25 की 3 प्रोडक्ट लॉन्च होने वाले हैं।
जिसमें से पहला है s25 और दूसरा है s25 प्लस और तीसरा है s25 अल्ट्रा। 2025 के अंदर ये तीनों फोन बहुत ही जबरदस्त होने वाले हैं।
इस बार सैमसंग अपने फोन के अंदर बहुत ही बड़ा चेंज लाने वाला है तो आईए अब हम जानते हैं सैमसंग के इन तीनों जबरदस्त फोन के बारे में।

 

Samsung galaxy s25 फ़ोन्स की डिजाइन

सैमसंग गैलेक्सी के इस सीरीज के फोन का डिजाइन बहुत ही बढ़िया और जबरदस्त है जिसमें से s25 और s25+ के अंदर बहुत बड़ा अंतर नहीं है, इस फोन का राउंडेड कॉर्नर हल्का सा ज्यादा फ्लैट है। साथ में सबसे ज्यादा चेंज s25 अल्ट्रा के अंदर ही आ रहा है, जिसमें राउंडेड कॉर्नर एंड बॉक्सी डिजाइन है जो देखने में बहुत ही ज्यादा झक्कास लग रहा है और यह फोन बहुत ही ज्यादा लाइट वेट होने वाली है, साथ ही में s25 अल्ट्रा की चौड़ाई कम होने वाली है, जो की बहुत ही ज्यादा कंपैक्ट होने वाला है, और फोन बहुत ही ज्यादा हल्का और स्लिम हो चुका है।

 

Samsung galaxy s25 फ़ोन्स की खासियत

इस फोन के अंदर सबसे पहले आपको बॉटम में स्पिन मिलने वाला है और टॉप पे सेकेंडरी स्पीकर पीछे की तरफ लीजेंडरी कैमरा। इसके साथ-साथ s25 अल्ट्रा के अंदर आपको चार कलर ऑप्शन भी मिलाने वाले हैं जो है Titanium Blue, Titanium Black, Titanium Grey, और Titanium Gold जो बहुत ही अच्छा और प्यारा  कलर है। और आपको s25 और s25+ के अंदर बहुत सारे कलर ऑप्शंस मिलने वाले हैं। वैसे तो सैमसंग हर साल 8 कलर लांच करता था लेकिन इस बार सैमसंग की तरफ से 9 कलर लॉन्च होने वाला है।

 

Samsung galaxy s25 फोन्स के कैमरा

s25 अल्ट्रा यह फोन इस बार android king होने वाला है, इसका बैक कैमरा 50MP ultrawide (f 1.8) और 200MP main camera तथा 10MP 3x optical camera, 50MP 5x optical lence photo camera साथ ही में 12MP का selfi camera आपको मिलने वाला है। और अब बात करें s25 और s25+ की तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इन दोनों फोन में 50MP main camera, 12MP wideangle camera, 10MP Telephoto camera साथ ही में 12MP selfie camera आपको मिलने वाला है।

 

Samsung galaxy s25 फोन्स के डिस्प्ले

अगर हम बात करते हैं s25 फोन्स के डिस्प्ले के बारे में तो आपको बता दें कि, आपको s25 फोन के अंदर 6.1 इंच का डिस्प्ले, s25+ में 6.6 इंच का डिस्प्ले और s25 अल्ट्रा में 6.8 इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा। और आपको s25 अल्ट्रा के अंदर 6GB/12GB RAM तथा 256GB/512GB/1TB ROM मिल जाएगा। अब अगर बात करें s25 और s25+ की तो आपको इस दोनों फोन के अंदर 128GB/256GB/512GB ROM मिलने वाला है।

 

Samsung galaxy s25 फोन्स के प्लस प्वाइंट

आपको इस फोन की सबसे बड़ी प्लस पॉइंट यह मिल जाएगी कि इस तीनों फोन के अंदर SNAPDRAGON 8 Elite Glaxy चिपसेट मिलने वाला है तो इस फोन के अंदर आपको तगड़ी परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली हैं।
अगर हम इसके फील्ड के बारे में बात करें तो अब तक आपने ऐसा फोन सैमसंग के अंदर नहीं देखा होगा, यह फोन बहुत ही ज्यादा boxy है और front से पूरा flat डिस्प्ले के साथ मिलने वाला है।

 

Samsung galaxy s25 फोन्स के बैटरी

आपको s25 अल्ट्रा फोन के अंदर 5,000mAh की बैटरी साथ में 25 watt का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाला, और यहां पर मैग्नेट वाली चार्जिंग मिलने वाली है, और 45 watt की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी। और अब बात करें s25 की तो इसके अंदर आपको 4,000mAH की बैटरी और s25+ के अंदर 48,000mAH की बैटरी मिल जाएगी।

 

Samsung galaxy s25 फोन्स के न्यू फीचर्स

इन फोन्स के अंदर आपको बहुत ही बढ़िया और मजेदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं, Galaxy AI के अंदर आपको बहुत सारे न्यू फीचर्स देखने को मिलेंगे और इस फोन के अंदर बिना इंटरनेट के भी AI चल जाएगा जो बहुत ही अच्छा है।
इस तीनों फोन में आपको software ONE UI 7.1 देखने को मिलने वाले हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि सैमसंग आपको देने वाला है 7 years का software updates जो की बहुत ही बड़ी बात है।

 

Samsung galaxy s25 series की launching date

यह फोन जनवरी के last week में लांच होने वाली है, जो की 22 जनवरी का डेट सामने आया है, तो यह फोन 22 जनवरी को लांच होने वाली है।

 

तो दोस्तों आप इस सैमसंग कंपनी के सबसे बड़े लॉन्चिंग को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
!! धन्यवाद !!

 

 

 

1 thought on “बहुत ही जल्द launched होने वाली है Samsung galaxy s25 की series

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *