हाल ही में लॉन्च हुआ REALME 14 Pro+ 5G स्मार्टफोन
नमस्ते दोस्तों,
जैसा कि हमने आपको पिछली आर्टिकल में बताया था की Realme 14 Pro की सीरीज के बारे में जिसमें दो फोन लॉन्च हुए थे। तो हमने पिछले आर्टिकल में Realme 14 Pro के बारे में बताया था। और आज हम बात करने वाले हैं Realme 14 Pro+ के बारे में तो अगर आपने हमारी पिछली आर्टिकल नहीं पढ़ी है तो आप उसे जरूर पढ़ लीजिएगा।
तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Realme 14 Pro+ 5G स्मार्टफोन के बारे में जो इस सीरीज की सबसे बढ़िया, अच्छा और एकदम जबरदस्त स्मार्टफोन है। इस फोन में आपको काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं तो आईए अब हम इस फोन के बारे में बारीकी से जानते हैं।
REALME 14 Pro+ 5G SMARTPHONE
इस फोन में आपको मिलने वाले हैं 128 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 6.83 curved AMOLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल सोनी IMX896 OIS साथ में 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप रियर कैमरा, 6000 माह की बैटरी, स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 Processed और 80 वाट का सुपरवूक और आपको इस फोन में बहुत ही बढ़िया और जबरदस्त के फिचर्स देखने को मिलने वाले हैं, वह भी AI के साथ तो यह फोन आपके लिए बहुत ही बढ़िया और जबरदस्त होने वाली है।
DISPLAY:- इस फोन में आपको मिलने वाले हैं 6.83 इंच का लार्ज क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले, 2800X 1272 रेजोल्यूशन , 120Hz रिफरेंस रेट, HDR सपोर्ट और 1200 निट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ AMOLED डिस्पले, एक इमर्सिव और स्मूथ अनुभव के लिए तो इस फोन की डिस्प्ले भी बहुत जबरदस्त है, वो भी फ्लैगशिप एक्सपीरियंस के साथ।
CAMERA:- इस फोन में आपको मिलने वाले हैं ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल सोनी कैमरा वो भी IMX896 OIS प्राइमरी सेंसर के साथ 3X ऑप्टिकल जूम और 50 मेगापिक्सल लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ। साथ ही में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वह भी शानदार सेल्फी और वीडियो कॉल के साथ। जिससे आपकी फोटो काफी क्लीन आएगी और इस फोन के कमरे में जूमिंग पावर भी काफी ज्यादा अच्छा है तो इस फोन का कैमरा भी बहुत ही बढ़िया है।
DESIGN & QUALITY:- इस फोन में भी आपको तीन कलर ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे जिसमें से पहला कलर है Bikaner Purple, दूसरा कलर है Pearl White, और तीसरा कलर है Suede Gray वो भी यूनिक पर डिजाइन के साथ। यह फोन वर्ल्ड 1st कोल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग के साथ डिजाइन किया गया है। इस फोन में आपको ड्यूल सिम SA/NSA समर्थन के साथ 5G कनेक्टिवी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप सी के साथ डाटा ट्रांसफर और फोन अच्छे से कम करें उसके लिए तेज और विश्वसनीय कनेक्शन मिल रहा है। साथ ही में बहुत ही स्मूथ और क्लीन मोती डिजाइन के साथ, प्रीमियम बीकानेर पर्पल फिनिशिंग के साथ 7.99 मिमी अल्ट्रा स्लिम प्रोफाइल और बहुत ही ज्यादा हल्के और लाइट वेट यानी की 194 ग्राम वजन के साथ निर्माण किया गया है। जो इस फोन को बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है और इस फोन को हाथ में पकड़ने पर भी काफी ज्यादा आरामदायक होने वाला है।
और इस फोन में आपको Color OS 15.0 के साथ सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 15 है जो एक स्वच्छ और अच्छा योग्य UI, AI अनुकूल और बढ़ी हुई सुरक्षा और कार्य क्षमता के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक है इसमें सॉफ्टवेयर अपडेट भी समय-समय पर आपको मिलने वाली है। और आपको AI के साथ कमल के और जबरदस्त फीचर देखने को मिलने वाले हैं जैसे AI Ultra Clarity 2.0, AI Snap Mode, AI Erase Mode और भी बहुत कुछ साथ ही में स्टीरियो उच्च रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट और AI पावर नॉइज रिडक्शन वाले स्पीकर के साथ एक मनोरंजक अनुभव को प्रदान करने के लिए। तथा इस फोन में आपको मिल जाएंगे डिस्पले लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक, स्कैनर लॉक और AI फेस अनलॉक के साथ बायोमेट्रिक भी उपलब्ध है जो आपके फोन को सुरक्षा प्रदान करेगा। आपके स्मार्टफोन तक सभी कामों को अच्छे से करने और सुरक्षा के साथ पहुंच निश्चित करता है, और आपके फोन को सुरक्षित रखता है।
PROCESSOR & STORAGE:- इस फोन में आपको मिलने वाले हैं 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज के साथ 128 जीबी RAM, ऐप्स, गेम्स और मीडिया के लिए अल्ट्रा फास्ट परफॉर्मेंस और पर्याप्त जगह मिलता हैं। बेहतर मल्टी टास्किंग के लिए डायनेमिक RAM एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया 2.5 GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर आर्किटेक्चर साथ ही स्नैपड्रैगन 7s जनरेशन के साथ तीन प्रोसेसर और अच्छा प्रदर्शन सहज गेमिंग और बिना कोई रुकावट के मल्टी टास्किंग कम भी आपको देखने को मिल जाएंगे।
BATTERY:– इस फोन में आपको मिलने वाले हैं 6000 माह की बैटरी पूरे दिन की शक्ति के साथ जबकि 80 वाट का सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तेजी से चार्ज सुनिश्चित करता है। जिससे आपके फोन मिनटों में फुल चार्ज यानि की 1-100% हो जाएगी। और आपको इस फोन का बैटरी बैकअप भी काफी ज्यादा अच्छा खासा मिलने वाला है। आप इस फोन में 17 घंटे तक यूट्यूब चला सकते हैं, 90 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं, 10 घंटे तक गेम खेल सकते हैं। तो आपको इस फोन का बैटरी भी जबरदस्त देखने को मिल जा रहा है।
In The Box:- इस फोन के बॉक्स के अंदर आपको मिलने वाले हैं USB डाटा केबल, चार्जर, पावर एडॉप्टर, फोन केस, सिम ट्रे इजेक्टर, स्क्रीन प्रोटेक्टर और फोन कवर भी।
Realme 14 Pro+ 5G Smartphone की कीमत:- इस फोन की कीमत है मात्र 32,999 रुपए, तो अगर यह फोन आपके बजट में है और आप इस फोन को लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यह फोन आसानी से घर बैठे मंगा सकते हैं। या फिर आप अपने नजदीकी दुकान से भी यह फोन ले सकते हैं।
- आईए अब हम इस फोन के बारे में शॉर्ट फॉर्म में जान लेते हैं।
BRAN:- Realme
OPERATING SYSTEM:- Android 15
CPU MODEL:- Snapdragon
CPU SPEED:- 2.5, 2.4, 1.8 GHz
RAM:- 12 GB
ROM:- 256 GB
OCTA CORE:- 2.5 GHz
REAR CAMERA:- 50MP + 50MP + 8MP
FRONT CAMERA:- 32MP
DISPLAY:- 6.83 inch
BATTERY:- 6000 mAh
PROCESSOR :- 7s Gen 3 Mobile Platform
तो दोस्तों हमने आज आपको बताया Realme 14 Pro सीरीज के बारे में जिसमें दो फोन लॉन्च हुए थे तो हमने Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन के बारे में पिछले वाले आर्टिकल में बताया था और आज हम आपको बताए हैं Realme 14 Pro+ 5G स्मार्टफोन के बारे में तो अगर आप अगर पिछला वाला आर्टिकल नहीं पढ़े हैं तो उसे भी जरूर पढ़ लीजिएगा। और आपको आज की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा और हमारे साइट को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिएगा।
!! धन्यवाद !!