मात्र 7,000 की कीमत में infinix का 4G स्मार्टफोन

0

नमस्ते दोस्तों,
हम सब चाहते हैं कि हमारे पास कम कीमत में एक बढ़िया और अच्छा स्मार्टफोन हो तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही एक स्मार्टफोन के बारे में जो बहुत ही कम कीमत में और आपके बजट में भी हैं।

Infinix Smart 9 HD 4G Smartphone

तो दोस्तों आज हम जिस फोन के बारे में बात करने वाले हैं उस फोन का नाम है Infinix Smart 9 HD जो की एक 4G स्मार्ट फोन है। यह फोन बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाली है यानी कि यह फोन अभी upcoming में है। तो आईए अब हम इस फोन के बारे में बारिकी जानते हैं।

 

Infinix Smart 9 HD 4G स्मार्टफोन का डिजाइन

इस फोन का डिजाइन आपको बहुत ही अच्छा और बेहतर दिखने को मिल जाएगा इस फोन का ओवर ऑल लुक बैक डिजाइन काफी बढ़िया और बैक फिनिशिंग भी काफी अच्छा और प्रीमियम देखने को मिल जाएगा। ऊपर की तरफ इस फोन में आपको स्पीकर साइड की तरफ सिम ट्रे वाला पार्ट नीचे की तरफ 3.5mm का जैक और बाकी सारी चीज भी आपको नीचे की तरफ देखने को मिल जा रही हैं। और साइड में इसके फिंगरप्रिंट सेगमेंट है जो एक अच्छा पोजीशन को बताता है और रही बात सामने की तो जो स्क्रीन आता है वह अपने price के हिसाब से बहुत ही अच्छा और बढ़िया देखने को मिल रहा है। इस फोन में आपको 4 कलर ऑप्शन देखने को भी मिल जाएंगे जो बहुत ही बढ़िया और प्यार कलर है। पहला कलर है Neo Titanium, दुसरा कलर है Coral Gold, तीसरा कलर है Metallic Black और चौथा कलर है Mint Green जो कि अपने आप में ही एक बहुत ही अच्छी बात है और आपको डिजाइन भी बहुत अच्छा मिल रहा है इतने कम दाम में।

 

Infinix Smart 9 HD 4G स्मार्टफोन की खासियत

इस फोन की खासियत यह है कि इस फोन का वेट बहुत ही ज्यादा लाइटवेट है जिससे In hand felling भी काफी अच्छी निकल कर आती है। इसमें आपको ट्रिपल सिम स्लॉट भी मिलता है और IP54 रेटिंग के साथ में यह फोन उपलब्ध है जो काफी अच्छी बात है। और पावर के लिए इसके अंदर मिलता है आपको मेडिटेक HELlO का G50 प्रोसेसर और इसका स्कोर भी prize के हिसाब से बहुत ही डीसेंट देखने को मिलता है। इस फोन में आपको 3 + 3 RAM expenson mode मिलता है जहां पर आपको और एक्स्ट्रा रैम बूस्ट करने को मिल जाता है। यह फोन जो पावर निकाल के लाता है ना यहां से आपको जो डेली लाइफ का काम है कॉल, व्हाट्सएप, स्क्रोल, एंटरटेनमेंट बाकी सब parts जो होते हैं वह सारे काम ये आराम से करवा देगा। आपके सारे टास्क और काम सही तरीके से निकाल कर लेकर चला आएगा। बाकी आप इसमें छोटे-मोटे गेम भी इजीली खेल पाओगे। यह एक 4G स्मार्टफोन है इसके साथ में वाई-फाई 5 मिल जाता है। ब्लूटूथ 5.2v और Dual Band WiFi साथी ही में VONR सपोर्ट भी मिल जाता है। बाकी इसमें आपको 17 सेंसर मिल जाता हैं, जो की बहुत अच्छी तरीके से काम करता है। इसमें आपको फेस लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक और भी कई सारी चीजे उपलब्ध है। जो कि अपने prize के हिसाब से बहुत सही है।

और आपको इस फोन में मिल जाते हैं Dual DTS Audio Proccessing का स्पीकर। इस फोन में 50 to 50% का Ratio है मतलब Bottom 50% और Up 50% साथ हि में इस पर आप थोड़ा सा साउंड बूस्ट भी कर सकते हैं 300+ तक। म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए आप वायर वाले हेडफोन इस्तेमाल करते हो तो आपको म्यूजिक एक्सपीरियंस भी अच्छा देखने को मिल जाएगा। बाकी सॉफ्टवेयर आता है एंड्रॉयड 14 के साथ में जिस पर XOS14 है, जो Go एडिशन के साथ में आता है। जिससे UI अच्छा तरीके से चल जाता है।
और सबसे कमल की बात यह है कि इस फोन में आपको बैक फ्लैशलाइट और फ्रंट फ्लैशलाइट दोनों मिल जाते हैं। आप इस लाइट्स को 360 डिग्री भी चला सकते हैं बैक एंड फ्रंट दोनों लाइट्स एक साथ ही जलती हुई मिल जाएगी आपको तो इस तरह की कुल चीज भी आपको इस फोन में उपलब्ध है, और आपको इस फोन में 3GB रैम और 64GB रोम देखने को मिल जाएगा। जो बहुत ही बढ़िया और मजेदार है वह भी इतने कम कीमत में।

 

Infinix Smart 9 HD 4G स्मार्टफोन का कैमरा

इस फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा वो भी Depth सेंसर LED फ्लैशलाइट के साथ और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा वह भी मल्टीप्ल मोड़ के साथ मिल जाएगा, मतलब की आपको इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिल जाएगा। और इस फोन में आप 1080p की वीडियो शूट भी कर सकते हैं रियल कैमरा और फ्रंट कैमरा दोनों से, तो आपको इस फोन में कैमरा भी बहुत अच्छा मिल जाएगा जिससे फोटो भी काफी क्लीन आता है, फोटो जल्दी फटेगा नहीं तो इसका कैमरा भी अपने कीमत के हिसाब से बहुत अच्छा है।

 

Infinix Smart 9 HD 4G स्मार्टफोन का डिस्प्ले

इस फोन में आपको 6.7 इंच का एचडी प्लस पंच होल 90Hz का डिस्प्ले मिल जाएगा वह भी UI के साथ अच्छा खासा blend हो जाता है। इसमें आपको 500 Nits Peak उपलब्ध है। जो की आपको अच्छी देखने को मिलेगी, और 85% स्क्रीन टू बॉडी Ratio भी उपलब्ध है, और रही बात डिस्प्ले की तो फ्लैट डिस्प्ले है। और आपको इस फोन के डिस्प्ले में मिल जाएंगे Punch Hole Display वो भी Dynamic Bar के साथ में और आपको मिल जाएंगे Sumdge Free Glass finish Back तो आपको इस फोन का डिस्प्ले भी काफी ज्यादा अच्छा देखने को मिलने वाला है।

 

Infinix smart 9 HD 4G स्मार्टफोन की बैटरी

इस फोन में आपको मिलने वाले हैं 5000 mAh की बैटरी और आपको इस फोन के बॉक्स के अंदर मिलते हैं 10 वाट का Type-C का चार्जर और साथ फोन कवर भी मिल जाएगा। इस फोन को 100% चार्ज होने में यानी फुल चार्ज होने में 1 घंटा 45 मिनट का समय लगेगा। आप इस फोन में 14.5 घंटा यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं और 8.6 घंटा गेम खेल सकते हैं। तो आपको इस फोन में बैटरी भी काफी जबरदस्त देखने को मिल जाएगा।

 

Infinix Smart 9 HD 4G स्मार्टफोन की कीमत

इस फोन की कीमत है 6,699 जो की बहुत ही कम कीमत है और आपकी बजट में भी है। आपको इतनी कम कीमत में इतना अच्छा और बढ़िया 4G स्मार्टफोन मिल रहा है और क्या चाहिए तो अगर आपको यह फोन लेना है तो आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यह फोन अभी अपकमिंग है कुछ दिनों में ही यह फोन लॉन्च होने वाली है तो आप इस फोन को ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी दुकान से जाकर ले सकते हैं।

 

  • आईए अब हम इस फोन के बारे में शॉर्ट फॉम में जान लेते हैं।
    Brand:- Infinix
    RAM:- 3 GB
    ROM:- 64 GB
    Processor:- Helio G50
    Octa Core:- 2.2 GHz
    Rear camera:- 13 MP
    Front camera:- 8 MP
    Display:- 6.7 inch IPS Display
    Battery:- 5000 mAh

 

हां तो दोस्तों हमने आज आपको बताया Infinix स्मार्ट 9 एचडी 4G स्मार्टफोन के बारे में तो आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और हमारे साइट को सब्सक्राइब जरूर करें।
!! धन्यवाद !!

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *