हाल ही में लॉन्च हुआ POCO X7 5G स्मार्टफोन वो भी बहुत ही कम कीमत में।
नमस्ते दोस्तों,
आज हम बात करने वाले हैं POCO X7 5G स्मार्टफोन के बारे में जो कुछ दिनों पहले ही मार्केट में लॉन्च हुआ है, जो की बहुत ही बढ़िया और जबरदस्त 5G स्मार्टफोन है वह भी बहुत ही कम कीमत में। तो आईए हम इस फोन के बारे में बारीकी से जानते हैं।
POCO X7 5G स्मार्टफोन का डिजाइन
इस फोन का डिजाइन आपको बहुत ही बढ़िया मिलने वाला है इसका फिनिशिंग पीछे की तरफ आपको प्लास्टिक बैक के साथ मिलता है जो काफी ज्यादा अच्छा है। इसमें आपके ऊपर की तरफ Dual माइक और स्पीकर मिल जाएगा। साइड में आपको वॉल्यूम प्लस, माइनस मिलता है और नीचे की तरफ सिम कार्ड वाला पार्ट मिल जाता है, साथ ही में चार्जिंग पॉइंट और नीचे की तरफ भी आपको स्पीकर देखने को मिल जाएगा। और आपको इस फोन के अंदर तीन कलर ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे जिसमें से पहले कलर है Glacier Green, दूसरा कलर है Cosmic Silver और तीसरा कलर है Yellow तो आपको इस फोन में कलर्स ऑप्शंस भी अच्छे देखने को मिल जाएंगे। और ये फोन Corning Gorilla glass Victus 2 के साथ उपलब्ध है। जो कि अपने प्राइस के हिसाब से बहुत ही सही और बढ़िया डिजाइन आपको देखने को मिल रहा है।
POCO X7 5G स्मार्टफोन का डिस्प्ले
इस फोन में आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। इसमें आपको 1.5k 3D Curved AMOLED Display मिल रहा है, जो केवल देखने में बेहतर नहीं बल्कि एक प्रीमियम एग्रोनॉमिक फील भी दे रहा है जो अपने सेगमेंट के हिसाब से बहुत ही बेजोड़ है। और इसमें आपको मिल जाएंगे Bright AMOLED Display 3000Nits के साथ शानदार ब्राइटनेस साथ ही में मिल रहे है Wet Touch Display 2.0 और आपको इस फोन के डिस्प्ले में मिल जा रहे हैं Durable Curved Display जो इस फोन को सबसे मजबूत कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन बनता है। साथ में आपको मिल रहे है Corning Gorilla glass Victus 2 जो गिरने या फिर फोन को खरोच लगने इन सब चीज को झेलने के लिए डिजाइन किया गया है। तो आपको प्राइस के हिसाब से इस फोन में डिस्प्ले भी काफी अच्छा देखने को मिल रहा है।
POCO X7 5G स्मार्टफोन की खासियत
यह फोन आपको मिल रही है IP66, IP68 और IP69 की Reating के साथ। इस फोन में आपको Meditake Dimensity 7300 Ultra LPDDR 4X RAM के साथ पॉवर और आपको मिल रहा है 4fs2.2 का स्टोरेज। यह फोन आपको बहुत ही ज्यादा लाइटवेट मिलने वाला है जिसका In Hand फीलिंग भी काफी ज्यादा अच्छा और कंफर्टेबल है। यह फोन गेमिंग के लिए भी काफी अच्छा होने वाला है। इस फोन में आपको 10 5G Bands, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, और Dual Band वाई-फाई और VONR का सपोर्ट भी मिल जाएगा। और इस फोन में 30 सेंसर उपलब्ध है, और आप इस फोन में फिंगरप्रिंट लॉक, फेस लॉक आराम से लगा सकते हैं। इस फोन में आपको एंड्रॉयड 14 के साथ Hyper OS 1 मिलता है जहां पर आपको तीन साल का OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी मिल जाएगा। इस फोन में AI की तरफ से भी काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जा रहे हैं इसमें आपको मिल जाएगा AI Beauty, AI Sky Replacement और AI Eraser तो इस फोन में आपके लिए काफी सारे कमाल के फीचर्स भी उपलब्ध है। और साथ में आपको 8GB रैम 128GB रोम मिल रहे हैं। इस फोन के बॉक्स के अंदर आपको मिल जाएंगे 45 वाट का चार्जर, Tpye C USB केबल और Sim Eject Tool जो कि अपने कीमत के हिसाब से काफी अच्छा और बढ़िया स्मार्टफोन हैं।
POCO X7 5G स्मार्टफोन का कैमरा
इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा OS के साथ 8 मेगापिक्सल का UW कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा साथ ही में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। तो प्राइस के हिसाब से आपको इसमें बेस्ट कैमरा और बेस्ट पिक्चर देखने को मिलने वाले हैं, तो पिक्चर जल्दी से फटेगा नहीं और आप इसके मेन कैमरा से 4K 30f Ps का वीडियो और फ्रंट कैमरा से 1080p 60f Ps का वीडियो शूट कर सकते हैं। तो आपको इस फोन में कैमरा भी बहुत थी अच्छा और जबरदस्त देखने को मिल जा रहा है।
POCO X7 5G स्मार्टफोन की बैटरी
इस फोन में आपको बैटरी भी काफी ज्यादा अच्छा देखने को मिल जाएगा। इस फोन में आपको मिल रहे हैं 5500 mAh की बैटरी साथ ही में 45 वाट का फास्ट चार्जर जिससे आपके फोन को फुल चार्ज होने में यानी कि 1 – 100% तक चार्ज होने में मात्र 50 मिनट का समय लगेगा। और इस फोन का बैटरी बैकअप भी काफी ज्यादा अच्छा है इस फोन में आपको डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप मिल जा रहा है। तो आपको इस फोन में बहुत ही अच्छा खासा बैटरी देखने को मिल रहा है।
POCO X7 5G स्मार्टफोन की कीमत
इस फोन की कीमत मात्र 21,999 रुपए हैं। तो आपको यह फोन बहुत ही कम कीमत में मिल जा रही है, जो कि आपके बजट में भी है। तो अगर आपको यह फोन पसंद आई है और आप यह फोन लेना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यह फोन घर बैठे आसानी से मंगा सकते हैं।
- आईए अब हम इस फोन के बारे में शॉर्ट फॉम में जान लेते हैं।
RAM:- 8 GB
ROM:- 128 GB
PROCESSOR:- Dimensity 7300 Ultra
OCTA CORE:- 2.5 GHz
REAR CAMERA:- 50MP + 8MP + 2MP
FRONT CAMERA:- 20MP
DISPLAY:- 6.67 inch 120Hz Adaptive Curved AMOLED Display
BATTERY:- 5500 mAh
तो दोस्तों हमने आज आपको बताया पोको X7 5G स्मार्टफोन के बारे में जो अभी कुछ दिन पहले ही मार्केट में लॉन्च हुआ है तो आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और हमारे साईट को सब्सक्राइब जरूर करें।
!! धन्यवाद !!